अच्छा लगता है‘‘शोले’ को हर पीढ़ी का प्यार मिलता देख : रमेश सिप्पी

( 8479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 09:08

अच्छा लगता है‘‘शोले’ को हर पीढ़ी का प्यार मिलता देख  : रमेश सिप्पी

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘शोले’ ने गुरुवार को अपनी रिलीज के 44 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी इस बात से बेहद खुश हैं कि ‘‘शोले’ को हर पीढ़ी का प्यार मिला। सिप्पी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, यह जानकर अच्छा लगता है कि 44 सालों के बाद भी ‘‘शोले’ को हर पीढ़ी द्वारा प्यार किया जाता है और इसे देखा जाता है। मैं धन्य हूं। ‘‘शोले’ 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी जय और वीरू (अमिताभ बच्चन और धमेंद्र) नामक दो बदमाशों पर आधारित थी जिनका उपयोग एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (संजीव कुमार) द्वारा डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने के लिए किया जाता है। फिल्म में हेमा मालिनी और जया बच्चन भी थीं। फिल्म में आरडी बर्मन का म्यूजिक था। ‘‘शोले’ को बॉलीवुड में अब तक बनी सबसे शानदार फिल्मों में से एक करार दिया जाता है। ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में साल 2002 में अब तक की ‘‘टॉप 10 इंडियन फिल्म्स’ के चुनाव में ‘‘शोले’ को पहला स्थान हासिल हुआ था।ऋषि, रणबीर गाने पर कर रहे डांसन्यूयॉर्क (आईएएनएस)। अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने पति व दिग्गज अभिनेता और अपने बेटे रणबीर कपूर के बीच तुलना करते हुए एक वीडियो को साझा किया है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में ऋषि कपूर ‘‘चांदनी’ के गाने ‘‘तेरे मेरे होठों पे’ के साथ फिल्म ‘‘ए दिल है मुश्किल’ में इसी गाने पर रणबीर कपूर के परफॉम्रेस के एक क्लिप को साझा किया है। वीडियो में बाप-बेटे की यह जोड़ी एक ही गाने को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। नीतू ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है-‘‘यह बेहद ही प्यारा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.