रासायनिक उर्वरकों के दाम घटाए इफको ने

( 5377 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 09:08

रासायनिक उर्वरकों के दाम घटाए इफको ने

 सहकारी उर्वरक कंपनी इफको ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर किसान हित में डाई अमोनियम फासफेट (डीएपी) सहित अपने काम्पलेक्स रासायनिक उर्वरकों के भाव प्रति बोरी 50 रपए कम कर दिए हैं। नई दरें 15 अगस्त से लागू हो गई हैं। इफको ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘73वें स्वाधीनता दिवस पर इफको ने किसानों के लाभ और उनकी खेती की सामग्री की लागत को कम करने के लिए अपने सभी कांप्लेक्स उर्वरकों के दाम 50 रपए बोरी और कम कर दिए हैं।’ बयान के मुताबिक डीएपी का भाव 1300 रपए बोरी से घटा कर 1250 रपए बोरी (50 किलो ग्राम) कर दिया गया है। इसी तरह एनपीके (नाट्रोजन, फासफोरस, पोटास) की एक बोरी 1250 की जगह अब 1200 रपए तथा एनपीके2 की बोरी 1260 की जगह 1210 रपए में बेची जाएगी। कंपनी ने एनपी का भाव भी 1000 रपए से घटा कर 950 रपए बोरी कर दिया है। कंपनी पूरे देश में 35,000 सहकारी समितियों के माध्यम से पांच करोड़ किसानों को सेवा दे रही है। यह दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक कंपनियों में गिनी जाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.