83,000 करोड़ निवेश करेगी ONGC

( 3575 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 08:08

83,000 करोड़ निवेश करेगी ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ओएनजीसी तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए 25 बड़ी परियोजनाओं में करीब 83,000 करोड़ रपए निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन शशि शंकर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इनमें से 15 परियोजनाएं क्रियान्वधीन हैं। इससे तेल और गैस उत्पादन में सीधा असर होगा।’उन्होंने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं से संचयी रूप से उनके पूरे जीवनकाल में 18 करोड़ टन तेल एवं गैस उत्पादन होने का अनुमान है।’ कंपनी ने घरेलू फील्डों से वित्त वर्ष 2018-19 में 2.42 करोड़ टन कच्चे तेल तथा 25.81 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया। इसके अलावा 1.01 करोड़ टन तेल व 4.74 अरब घन मीटर गैस का उत्पादन नियंतण्र संपत्तियों से हुआ।ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 तक 32 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन का लक्ष्य रखा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.