वाहन कंपनियां की उत्पादन घटा रहीं

( 7613 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 07:08

वाहन कंपनियां की उत्पादन घटा रहीं

देश का वाहन उद्योग भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। मांग में कमी के कारण कंपनियों के पास बिना बिके वाहनों का अंबार लग गया है। इस वजह इन्हें उत्पादन में कटौती करनी पड़ रही है। यात्री वाहनों का उत्पादन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान सालाना आधार पर 13.18 फीसद कम रहा। मारुति सुजुकी, म¨हद्रा एंड म¨हद्रा, टाटा मोटर्स, फोर्ड टोयोटो तथा होंडा जैसी कंपनियों ने उत्पादन में उल्लेखनीय रूप से कटौती की है। उद्योग के शीर्ष संगठन सियाम के अनुसार इस दौरान केवल दो कंपनियों हुंडई मोटर इंडिया लि. और फाक्सवैगन इंडिया के उत्पादन में मामूली वृद्धि हुई। सियाम ने कहा कि अप्रैल-जुलाई में कुल 12,13,281 यात्री वाहनों का उत्पादन रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 13,97,404 इकाइयां थी।प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन आलोच्य अवधि में 18.06 फीसद घटकर 5,32,979 इकाइयां रही। यह पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि के मुकाबले 18.06 फीसद कम है। म¨हद्रा एंड म¨हद्रा का उत्पादन भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई के दौरान 10.65 फीसद बढ़कर 80,679 इकाइयां रही। वहीं फोर्ड इंडिया का उत्पादन 25.11 फीसद घटकर 71,348 इकाइयां रही। इसी प्रकार, होंडा कार्स का उत्पादन 2019-20 की अप्रैल-जुलाई में सालाना आधार पर 18.86 फीसद घटकर 47,043 इकाइयां रही। टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने भी आलोच्य अवधि में उत्पादन घटाया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.