स्वतंत्रता दिवस विराट का परजीत का तोहफा

( 8362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 06:08

स्वतंत्रता दिवस विराट का परजीत का तोहफा

पोर्ट ऑफ स्पेन  । कप्तान विराट कोहली के नाबाद 114 रन की शतकीय पारी तथा श्रेयष अय्यर के 65 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने बुधवार को वर्षा बाधित तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में मेजबान वेस्ट इंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत छह विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर जीत का तहफा दिया है।विराट ने 99 गेंदों में 14 चौकों के सहारे 114 रन बनाए और अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय कॅरियर का 43वां शतक जड़ दिया। विराट का इस सीरीज में यह लगातार दूसरा शतक है। अय्यर ने 41 गेंदों में 65 रन की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। विराट को उनकी शतकीय पारी के लिए ‘‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया। विराट ने इस वनडे सीरीज के दो मैचों में 234 रन बनाए हैं।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ¨वडीज की पारी के बीच वष्ा आ गई जिसके बाद अंपायरों ने मैच को 35-35 ओवर का कराने का फैसला लिया। वेस्ट इंडीज ने ओपनर क्रिस गेल की 41 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्कों की विस्फोटक पारी और उनकी एविन लुइस के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की शतकीय साझेदारी की बदौलत 35 ओवर में सात विकेट पर 240 रन बनाए। बारिश के कारण भारत को 255 रनों का संशोधित स्कोर का लक्ष्य दिया गया। लुइस ने 29 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.