मैंने कोई घोषणा नहीं की. संन्यास की : गेल

( 3980 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 06:08

मैंने कोई घोषणा नहीं की. संन्यास की : गेल

पोर्ट ऑफ स्पेन । क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रि केट के बाद सुझाव दिया है कि उन्होंने अब तक खेल से संन्यास नहीं लिया है। गेल वष्ा से प्रभावित तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रि केट मैच में विशेष 301 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे जो उनके कॅरियर में खेले वनडे मैचों की संख्या है। वह 300 वनडे खेलने वाले वेस्ट इंडीज के एकमात्र क्रि केटर हैं।वह वेस्ट इंडीज की पारी के 12वें ओवर में आउट हुए जिसके बाद उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर बल्ले के हैंडल के ऊपर रखा जिससे संकेत गया कि यह उनका अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच है। गेल ने हालांकि मैच के बाद इन सुझावों को खारिज कर दिया कि यह उनका विदाई मैच था। क्रि केट वेस्ट इंडीज द्वारा पोस्ट वीडियो में जब उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रि केट से संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोई घोषणा नहीं की. संन्यास की।’ यह पूछने पर कि क्या वह खेलते रहेंगे, गेल ने कहा, ‘‘हां, अगली जानकारी तक।’गेल ने इससे पहले घोषणा की थी कि ब्रिटेन में विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.