हांगकांग सीमा पर परेड की चीनी सेना ने

( 3927 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 04:08

हांगकांग सीमा पर परेड की चीनी सेना ने

शेनजेन  ।  चीन के हजारों सैन्यकर्मियों ने हांगकांग की सीमा के पास एक शहर के खेल स्टेडियम में लाल झंडा फहराते हुए बृहस्पतिवार को परेड निकाली। शेनजेन के स्टेडियम के भीतर बख्तरबंद वाहन भी नजर आए। यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया गया है जब इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं कि हांगकांग में जारी 10 हफ्ते के तनाव को खत्म करने में चीन हस्तक्षेप कर सकता है। सरकारी मीडिया ने इस हफ्ते खबर दी थी कि पीपुल्स आम्र्ड पुलिस (पीएपी) से जुड़े लोग शेनजेन में जमा हो रहे हैं। पीएपी केंद्रीय सैन्य आयोग के कमान के तहत आती है। दो सबसे शक्तिशाली मीडिया संगठन, ‘‘पीपुल्स डेली’ और ‘‘ग्लोबल टाइम्स’ ने शेनजेन में पीएपी के जवानाों के एकत्रित होने के संबंध में सोमवार को वीडियो जारी किए थे। ग्लोबल टाइम्स के मुख्य संपादक हू शीजीन ने कहा कि शेनजेन में सेना की मौजूदगी इस बात का संकेत है कि चीन हांगकांग में हस्तक्षेप की तैयारी में है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.