दिल्ली के लाल किले पर दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक

( 4788 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 19 04:08

दिल्ली के लाल किले पर दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित रंगारंग राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित करने पहुंचे राजस्थानी परंपरागत वेशभूषा से सुसज्जित 70 महिला एवं पुरुषों का दल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के विशेष आमंत्रण पर राज्य सरकार के दिल्ली स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा भेजे दल में राजस्थानी पगड़ी और धोती से सजे पुरुषों और परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में सज-धज कर पहुंची महिलाओं ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
लाल किले के प्रांगण में सामान्य दर्शकों ने दल के सुसज्जित महिलाओं और पुरुषों के साथ सेल्फियां लेकर राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रति अपने लगाव और प्यार को प्रदर्शित किया। दल के सदस्यों ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया तथा अपने अनुशासन से दिल्ली वासियों को प्रभावित किया।
अपने सांस्कृतिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखने वाले राजस्थान के इन महिलाओं और पुरुषों ने राजस्थानी संस्कृति को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से देश और दुनिया में पहुंचाने का अनूठा कार्य किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.