आजादी का पैगाम ए वतन तुझे सलाम

( 18694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 09:08

हाड़ौती में हर्षोल्लाष से मनाया स्वाधीनता दिवस

आजादी का पैगाम ए वतन तुझे सलाम

(डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |    हाड़ौती के कोटा, बूंदी,बारां एवं झालवाड़ जिलों में स्वाधीनता दिवस समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ उल्लास और उमंग से मनाया गया। कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। 

  धरीवाल ने  स्वतंत्रता सैनानियों एवं युद्ध सैनिकों विधवाओं का सम्मान किया एवं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस से पर्व स्वायत्त शासन मंत्री  अंटाघर चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

     बूंदी में जिला स्तरीय मुख्य समारोह खेल संकुल में आयोजित किया गया । इसमें मुख्य अतिथि युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण राज्यमंत्रीअशोक चांदना ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी ली । उन्होंने  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कनिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह हाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

       बारां में जिला स्तरीय मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में  आयोजित किया गया।इसमें खान एवं गौपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने  ध्वजारोहण कर परेड़ निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। 

      झालावाड़ में  स्तरीय समारोह गुरूवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने ज़िले में उत्कृट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

        जिला स्तरीय समारोहों में राज्यपाल महोदय का जनता के नाम संदेश  का वाचन किया गया। । परेड में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, आरएसी, पुलिस बैण्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड की टुकडियों ने शानदार प्रदर्शन कर एवं स्कूली बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण सामूहिक गायन, व्यायाम एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोहों को गरिमा पूर्ण बनाया। स्वतंता सैनानी, जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,प्रशासन,पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं आम जन समारोहों के साक्षी बने।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.