स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचायी धूम

( 7018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मचायी धूम

चित्तौड़गढ़ /  स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या इन्दिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में बुधवार शाम आयोजित साँस्कृतिक संध्या खूब जमी। इसमें देशभक्तिपूर्ण साँस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खासा समा बांध दिया।

       सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल,  अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) विनय कुमार पाठक, नगर विकास न्यास के सचिव सीडी चारण, नगर परिषद आयुक्त नारायणलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार एवं राधेश्याम मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, सहायक निदेशक दिलीप जैन, तहसीलदार अशोक शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिण, शिक्षण संस्थाओं के संचालक, प्रबन्धक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. कनक जैन एवं डॉ. संगीता श्रीमाली ने किया।

       इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकाें को भाव विभोर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन द्वारा सरस्वती वंदना ‘‘हे माँ शारदे वर दे’’, नटराज स्कूल प्रतापनगर द्वारा  वन्देमातरम पर ‘‘कत्थक नृत्य’’, रश्मि कला केन्द्र  द्वारा ‘‘दुल्हन चली पहन चली तीन रंगों...’’ पर समूह नृत्य, परिलोक स्कूल  ने ‘‘इश्क है सर जमीं से ’’ पर समूह नृत्य, रा.उ.प्रा.वि विद्यालय गाडी लौहार की छात्राओं  ने ‘‘देश रंगीला’’ पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया ।

       इसी प्रकार नीरजा स्कूल बोजून्दा की छात्राआें ने कारगिल विजय पर नृत्य नाटिका पेश की ।  सरस्वती उप्रापब्लिक स्कूल के विद्यार्थी कलाकारों ने ‘‘देश की बेटी’’ नामक समूह नृत्य, राबाउमा विद्यालय शहर की छात्राओं ने ‘‘बनी ठनी चली’’ समूह नृत्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन द्वारा ‘‘राम सा पीर’’, राउमावि पुरुषार्थी द्वारा ‘‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’’ पर समूह नृत्य और राउमावि सेंती के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘टूटे बाजू बन्द री लूम’’ समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रश्मि कला केन्द्र की छात्राओं द्वारा ‘‘म्हारी घूमर छे नखराली’’  घूमर नृत्य, अकेडमी ब्राइट लैण्ड द्वारा पुलवामा अटेक नृत्य नाटिका ,  विस्डम पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा ‘‘सुनो गोर से दुनिया वालों’’ समूह गान  व एकता अकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा  ‘‘पम-पम मेरा जूता है जापानी’’ पर पैरोडी  समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

       आरंभ में अतिथियों का स्वागत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव एवं शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.