अनाथ बच्चो की सुनी कलाई पर नीम फाउंडेशन ने बांधी राखी

( 11236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

अनाथ बच्चो की सुनी कलाई पर नीम फाउंडेशन ने बांधी राखी

उदयपुर। रक्षाबंधन को लेकर बहने काफी उत्साहित है और अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए बेताब है। लेकिन इस खुशी में कुछ ऐसे भाई भी है, जिनका इस दुनिया मे कोई नही ओर ऐसे ही अनाथ बच्चो के साथ रक्षाबंधन के पर्व की खुशी को बांटने के लिए नीम फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर डबोक स्थित अनाथ आश्रम के बच्चो को भाई स्वरूप मानकर उनका मुंह मीठा कराया और राखी भी बांधी। रोशनी ने बताया कि राखी या अन्य त्योहारों पर इन बच्चो को अपनो की कमी काफी खलती है। ऐसे में फाउंडेशन का प्रयास रहता है, कि इन बच्चो के जीवन मे रिश्तों की कमी को खत्म कर इन्हें भी हर त्योहार पर खुश रखा जाए। रक्षाबंधन के इस आयोजन के दौरान कलाई पर बंधी राखी को देख- देख कर बच्चे खासे खुश होते हुए नजर आए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.