श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

( 43192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 14 अगस्त 2019 को बुधवार को श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अशोक नगर मोक्ष मार्ग स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में हुआ।

महानगर संयोजक नरेंद्र शर्मा व कार्यक्रम संयोजक लोकेश पंचाल ने साझे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में उदयपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने उत्साह से अभिज्ञान शाकुंतलम् एवं श्रीमद्भगवद्गीता आदि संस्कृत ग्रंथो पर आधारित श्लोक चयन कर उस पर आधारित चित्रकला का निर्माण कर प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोहा।

यह प्रतियोगिता कनिष्ठ(कक्षा 6 से 8) एवं वरिष्ठ(कक्षा 9 से महाविद्यालयः) दो वर्ग में आयोजित हुई।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र 

 चयनित अभ्यर्थियों को पुरुस्कार17 अगस्त को आलोक पंचवटी में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दिए जाएंगे।

प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा ने बताया कि इस अवसर पर आलोक विद्यालय पंचवटी, सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा,  महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, विद्या भवन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 5, रॉकवुडस हाई स्कूल, विद्या निकेतन अशोकनगर, श्रमजीवी महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालय सवीना, हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय आदि विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संस्कृत भारती के संजय शांडिल्य, दुष्यंत नागदा, नरेंद्र शर्मा, डॉ यज्ञ आमेटा, लोकेश पांचाल, हिमांशु भट्ट प्राचार्य श्याम सुंदर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

   इस अवसर पर आगे उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत 15 अगस्त को जगदीश मंदिर में मध्यान्ह 2:00 बजे संस्कृति रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सभी को रक्षा सूत्र बांधकर संस्कृत दिवस के प्रति जनचेतना तथा संस्कृत के प्रति चेतना जगाई जाएगी। 

इसी क्रम में 16 अगस्त शुक्रवार को श्लोक प्रतियोगिता आलोक में विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 11 तथा 17 अगस्त शनिवार को समूह गीत प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह आलोक विद्यालय पंचवटी में आयोजित होगा तथा 18 अगस्त रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ सप्ताह का समापन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.