निःशुल्क जांच शिविर में 52 से अधिक रोगियों ने किया काढ़े़ का सेवन

( 6628 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

निःशुल्क जांच शिविर में 52 से अधिक रोगियों ने किया काढ़े़ का सेवन

उदयपुर /  आयुर्वेद विभाग के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क डायबिटीज जांच निवारण एवं काढा वितरण शिविर में 52 से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद औषधियों से विशेष काढ़े का निर्माण कर डायबिटीज के रोगियों को वितरण किया जा रहा है साथ ही बचाव हेतु पेम्पलेट के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस संदर्भ में आगामी 24 अगस्त को पुनः काढा वितरण के साथ प्रत्येक माह के 1, 11 व 21 तारीख को औषधालय में प्रातः 9 से 12 बजे तक डायबिटीज का विशेष काढा वितरण किया जायेगा। यह सिलसिला दिसम्बर माह तक चलेगा। इस अवसर पर शिविर में डॉ. राजीव भट्ट, नर्स रूकमणी परमार, इन्दिरा डामोर, चन्द्रेश परमार ने अपनी सेवाएं दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.