छात्राओं ने बनाई आकर्षक राखियां

( 6301 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

छात्राओं ने बनाई आकर्षक राखियां

उदयपुर /  भूपाल नोबल्स कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान एवं दृश्य एवं कला विभाग द्वारा राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर अनेक आकृतियों में सुन्दर व आकर्षक राखियंा बनाई। प्राचार्य डॉ प्रेम सिंह रावलोत ने निर्मित राखियों का अवलोकन कर छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार छात्राएं अपना स्वरोजगार की प्रारंभ कर सकती हैं। आज के समय में कौशल आधारित कार्याें का महत्व है और वही सफल है जिसके पास किसी न किसी तरह का कौशल है। प्रतियोगिता समन्वयक डॉ शिल्पा राठौड़ व डॉ कंचन राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः खुशी जैन, शालिनी भाटी व देवशी सिसोदिया, रितुल मेहता रहे। इस अवसर पर निर्मित राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई व बिक्री के लिए भी रखा गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.