डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता 

( 15999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता 

उदयपुर /  भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डाकघर प्रवर अधीक्षक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष एवं उससे अधिक की दो श्रेणियों में कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का थीम प्रिय बापू, आप अमर है रखा गया है। इच्छुक प्रतिभागी 30 नवंबर तक ए4 साईज के पेपर अथवा इनलेण्ड लेटर कार्ट पर निंबध लिखकर सीपीएमजी राजस्थान डाक परिमण्डल जयपुर के पते पर प्रेषित कर सकते है। दोनो श्रेणियों में शीर्ष तीन पत्रों को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 25 हजार, 10 हजार व 5 हजार रुपये प्रदान की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.