उल्लेखनीय कार्यों के लिए 64 व्यक्तियों का होगा सम्मान

( 23276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 08:08

उल्लेखनीय कार्यों के लिए 64 व्यक्तियों का होगा सम्मान

उदयपुर /  स्वाधीनता दिवस 2019 के मुख्य समारोह में गुरुवार को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 64 व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। 
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने बताया कि समारोह में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ललित जोशी, राजीविका परियोजना समन्वयक नरपतसिंह जेतावत, गांव बारा के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास मीणा, कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. आर.सी. धाकड़, आरएनटी के रेजिडेंट डॉ. सीपी मुद्गल, पीडब्ल्यूडी के एईएन विनोद शर्मा, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. इकबाल खां गोरी, कृषि अधिकारी डॉ. देवेन्द्रप्रताप सिंह, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार द्विज, रामावि सेक्टर 4 की प्रधानाध्यापक अर्चना श्रीमाली, लदानी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सोनी, दरोली के भू-अभिलेख निरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला परिषद सीईओ के निजी सहायक ललित गहलोत, झाड़ोल के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, सामान्य अनुभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार लोढ़ा को सम्मानित किया जाएगा। 
इसी प्रकार वन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरोत्तम गौड़, खेरवाड़ा के पंचायत प्रसार अधिकारी लक्ष्मणराम मीणा व उदयपुर के तुलसीराम प्रजापत, संभागीय आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त निजी सचिव अनिल कुमार वर्मा, उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग, एमबी चिकित्सालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हुक्मीचंद मीणा, रामावि नयाखेड़ा के अध्यापक मयंक माहेश्वरी, एवीवीएनएल के सहायक लेखाधिकारी नितेश पालीवाल, देवस्थान विभाग के वरिष्ठ सहायक अमित झा, एसआईईआरटी के वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार सुखवाल,कोष कार्यालय की कनिष्ठ लेखाकार श्रीमती बिन्दु चौहान, ईण्टाली के शारीरिक शिक्षक कन्हैयालाल मेनारिया, पीएचईडी की कनिष्ठ अभियंता सुश्री दिव्या बंसल, बालिका उमावि जगदीश चौक की व्याख्याता डॉ. शबनम चतुर्वेदी, कालीवास गिर्वा के अध्यापक सैयद हुसैन, कलेक्ट्रेट के सूचना सहायक महेश महला, संभागीय आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक पृथ्वीसिंह राजपूत, टीएडी के आशुलिपिक जयदेव दीक्षित, कान्स्टेबल दिनेश कुमार, नगर निगम की सफाईकर्मी श्रीमती कमला बाई, सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक डॉ. वीरेन्द्र लखारा, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक दिनेश पूर्बिया, एमबी चिकित्सालय के वरिष्ठ लेब टेक्निशियन ताराचंद मेवाड़ा, आईसीडीएस के कनिष्ठ लेखाकार जितेन्द्र पटेल, मुख्य आयोजना अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक राजेश सेन, आईटीआई के सहायक कर्मचारी शिवसिंह चौहान, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल की गाइडर श्रीमती कल्पना धर्मावत का सम्मान किया जाएगा।
इसके साथ ही अपोलो अपार्टमेंट के गार्ड मनोहरलाल गुर्जर, एसआईईआरटी के सहायक कर्मचारी दौलतराम गमेती, देवस्थान विभाग के निधि लिपिक विनय कुमार जोशी व सूचना सहायक श्रीमती गुंजन, आरएसएसएम के टेलीफोन ऑपरेटर मुकेश टाक, जिला एवं सेशन न्यायालय के कोर्ट मैनेजर सुनील जैन व वाहन चालक राजीव वर्मा, प्रत्युष पत्रिका प्रबंध सम्पादिक श्रीमती रेणु शर्मा, दैनिक नवज्योति के फोटो जर्नलिस्ट लखन शर्मा, महिला चिकित्सालय उदयपुर की नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती रेशम भट्ट, इनरव्हिल क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आशा कुणावत, आपदा प्रबंधन के स्वयंसेवक मुकेश सेन, महिला सुरक्षा एवं सलाहकेन्द्र की काउंसलर सुश्री प्रियंकापाल सिंह, शतरंज खिलाडी सुश्री अनीशा जैन, तैराक युग चैलानी, बॉक्सिंग चैम्पियन नमन शर्मा, शतरंज खिलाड़ी अदविका सरूपरिया, कयांिकग एवं केनॉईंग खिलाडी सुश्री प्रतीति व्यास, संभागीय आयुक्त कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लादूराम सुखवाल व वाहन चालक शोरराज मीणा, मातासुला पटवारी राजेन्द्र सिंह तथा एमबी चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी जितेन्द्र भटनागर को सम्मानित किया जाएगा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.