अक्षय ऊर्जा दिवस आयोजन के लिए सौंपे दायित्व

( 20841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 19 07:08

अक्षय ऊर्जा दिवस आयोजन के लिए सौंपे दायित्व

उदयपुर /  राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग की ओर से आगामी 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित अक्षय ऊर्जा दिवस पर उदयपुर में विविध आयोजन होंगे। इस मौके पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अक्षय ऊर्जा दौड़, प्रदर्शनी विद्यालयों में निंबध प्रतियोगिता एवं ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन होंगे। 
जिला कलक्टर ने इन आयोजनों को सफल बनाने एवं आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जिला कलक्टर के आदेशानुसार आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, नगर विकास प्रन्यास, परिवहन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक व पुलिस अधीक्षक को भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपे है।
विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार: 
बैठक में बताया कि अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3 हजार, द्वितीय को 2 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1 हजार तथा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.