एकता कपूर ने भी आयुष्मान की तारीफ की

( 5921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 09:08

 एकता कपूर ने भी आयुष्मान की तारीफ की

मुंबई । बालीवुड फिल्मकार एकता कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल के लिए आयुष्मान खुराना पहली पसंद थे। एकता कपूर निर्मित फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। फिल्म में आयुष्मान एक छोटे शहर के लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो अलग-अलग महिलाओं की आवाज में बात कर सकता है और रामलीला में महिला का किरदार अदा करता है। आयुष्मान और उनकी फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। एकता कपूर ने आयुष्मान की तारीफ की है। एकता कपूर ने कहा कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद उनके दिमाग में इस रोल के लिए सबसे पहला नाम आयुष्मान का ही आया था। एकता कपूर ने कहा, स्क्रिप्ट सुनने के बाद, मुझे लगा कि सिर्फ एक ही ऐक्टर है, जो उस तरह का वायस माड्यूलेशन कर सकता है जैसा रोल के लिए चाहिए। मैंने राज शांडिल्य (निर्देशक ) को बताया कि आयुष्मान यह फिल्म करेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.