डीटीएच कंपनियां संकट में घिर सकती हैं

( 7395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 08:08

 डीटीएच कंपनियां संकट में घिर सकती हैं

नई दिल्ली  । रिलायंस जियो के कई सारी सुविधाओं वाले ब्राडबैंड प्लान से डीटीएच कंपनियों पर ‘‘सबसे अधिक खतरा’ मंडरा सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने मंगलवार को जारी अपनी एक रपट में यह आशंका जताई है।रपट के अनुसार इसका कुछ नुकसान भारती एयरटेल को होने की आशंका है, क्योंकि जियो कारपोरेट और घरों में उपलब्ध कराए जाने वाले इंटरनेट सेवा क्षेत्र में उतरने से इसमें प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। रिलायंस ने सोमवार को ‘‘जियो गीगा फाइबर’ शुरू करने की घोषणा की। रपट में कहा गया है कि रिलायंस के ब्राडबैंड और केबल सेवा को मिलाकर सेवा देने से सबसे बड़ा संकट डीटीएच कंपनियों पर है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.