नई फिल्मों के आने के दिन ही जियो फाइबर नेटवर्क पर उपलब्ध कराने की घोषणा की जियो ने

( 5323 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 08:08

नई फिल्मों के आने के दिन ही जियो फाइबर नेटवर्क पर उपलब्ध कराने की घोषणा की जियो ने

रिलायंस जियो ने 2020 के मध्य से नई फिल्मों के आने के दिन ही अपने जियो फाइबर नेटवर्क पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इससे सिनेमाघर बाजार में उथल-पुथल हो सकती है। हालांकि मल्टीप्लेक्स परिचालन करने वाली पीवीआर और आईनाक्स जैसी कंपनियों ने आने वाले वर्षों में भी सिनेमाघर कारोबार की वृद्धि में विास जताया है।देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर देशभर में 800 पदरें पर फिल्म प्रदर्शन करती है। पीवीआर का कहना है कि सिनेमाघर में फिल्म देखने और घर पर फिल्म देखने का अनुभव अलग है और इसका अपना महत्व है। इसी तरह 600 पदरें पर फिल्म प्रदर्शन करने वाली आईनॉक्स लीस्योर ने कहा कि देश में अभी फिल्म निर्माता, वितरक और मल्टीप्लेक्स मालिकों के बीच साझा सहमति है। इसके तहत फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज किए जाने के बाद उसे आठ हफ्ते तक किसी अन्य माध्यम पर रिलीज नहीं किया जाता है। अत: सिनेमाघरों को आठ हफ्ते तक फिल्म प्रदर्शित करने का विशेष समय मिलता है।कंपनी ने कहा कि किसी फिल्म का निर्माता उसका असल मालिक होता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.