एशिया में मिसाइलों की तैनाती पर विचार कर रहा अमेरिका

( 5387 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 07:08

एशिया में मिसाइलों की तैनाती पर विचार कर रहा अमेरिका

पेइचिंग । एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने कहा है कि वा¨शगटन अपने सहयोगियों के साथ एशिया में मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती को लेकर विचार विमर्श कर रहा है। वा¨शगटन के अनुसार उसकी योजना है कि ऐसे हथियार एशिया-प्रशांत के इलाके में तैनात किए जाएं। यह कदम अमेरिका के मध्यम-दूरी परमाणु शक्ति संधि से हटने के बाद उठाया जा रहा है।अमेरिका ने इस संधि पर दूसरे हस्ताक्षकरकर्ता रूस पर आरोप लगाया है कि वह इस संधि के तले हथियार पण्रालियों का विकास करके धोखाधड़ी कर रहा है। हालांकि कई विश्लेषक मानते हैं कि वा¨शगटन का मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने का मकसद चीन की बढ़ती हथियारों की शक्ति का मुकाबला करना है। मंगलवार को आयोजित एक सम्मेलन में अमेरिकी राजनयिक एंड्रिया थाम्पसन ने कहा कि संबंधित देशों की सरकारें यह तय करेंगी कि वे ऐसी मिसाइलों की मेजबानी करेंगी अथवा नहीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.