भू-राजनीतिक चालबाजी कश्मीर में

( 11027 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 07:08

भू-राजनीतिक चालबाजी कश्मीर में

पेइचिंग  । चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘अति आत्मविास’ के आधार पर कश्मीर में ‘‘भू-राजनीतिक चालबाजी की और एकतरफा’ फैसला लिया। अखबार ने अपने संपादकीय में चेतावनी दी है कि ‘‘राष्ट्रवादी भारत का कोई भविष्य नहीं’ है। संपादकीय का शीर्षक है, ‘‘एकतरफा कदम भारत के लिए जोखिम पैदा करेगा।’ अखबार ने लिखा है कि सीमाओं के मामले में नई दिल्ली बेहद लापरवाह है। वह लगातार एकतरफा निर्णय लेते हुए क्षेत्रीय स्थिति पर यशास्थिति के प्रभाव को समाप्त कर रहा है। भारत के कदम पड़ोसी देशों के हितों को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन वह चाहता है कि यह देश उकसावे के फैसलों को गले उतार लें और भारत द्वारा फैसले लेकर बनाए गए नए नए तयों को स्वीकार कर लें। संपादकीय में कहा गया है, नई दिल्ली को अति आत्मविास है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.