जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

( 11483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 06:08

जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

बूंदी । स्वतंत्रता दिवस, 2019 जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन जिलेभर में ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे। 
जिला स्तरीय मुख्य समारोह खेल संकुल में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। समारोह में एक हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम की प्रस्तुति दी जाएगी। 
समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रभक्ति गीत, सामूहिक गान व नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। खेल संकुल मैदान पर शाम 4 बजे कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या आज
        आजादी के पर्व की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन सांय 7 बजे राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। वर्षा की स्थिति में यह समारोह पुलिस ऑडिटोरियम में होगा। 
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने आमजन से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में आयोजित सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर समारोह की गरिमा बढ़ाएं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.