नृत्यों एवम देशभक्ति गीतों से लुभायेगा कोटा का स्वाधीनता दिवस समारोह

( 14512 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 06:08

मुख्य अतिथि धरीवाल करेंगे ध्वजारोहण

नृत्यों एवम देशभक्ति गीतों से लुभायेगा कोटा का स्वाधीनता दिवस समारोह

कोटा(डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |  कोटा में जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह में नृत्य एवं देशभक्ति गीत प्रमुख आकर्षण होंगे। राज्य के नगरीय विकास मंत्री शांति धरीवाल मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उप्लब्धधियो के लिए चयनित प्रतिभाओं को जिला प्रशाशन की और से सम्मानित करेंगे।

          समारोह मेंगन्धर्व नृत्य कला संस्थान कोटा द्वारा सरस्वती वन्दना, राज.बालिका उ.मा.वि. तलवंडी द्वारा आयो रै शुभ दिन आयो रै....(अभिनन्दन नृत्य), एम.बी. इन्टरनेट स्कूल द्वारा ऐ वतन वतन मेरे.(नृत्य नाटिका) , नालन्दा एकेडमी द्वारा दिल की तपिष.... (एकल गायन) रा.संगीत मा. विद्यालय रामपुरा द्वारा गुरू वंदना..(कथक) मोदी पब्लिक स्कूल द्वारा आओ जी पधारो.(राजस्थानी नृत्य), प्रगति सीनियर सै. स्कूल बोरखेडा द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावां....(समुह गान) गन्धर्व नृत्यकला संस्थान द्वारा षिव स्तुति, अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल द्वारा बेखोफ आजाद है रहना मुझे....(नृत्य नाटिका) की प्रस्तुति दी जायेगी। इसी प्रकार मित्तल इन्टरनेषनल स्कूल द्वारा जाग उठा देष का अभिमान.....(समुह गान) राज संगीत मा वि. रामपुरा द्वारा शुद्ध कथक.(सरगम), बंजारा गर्ल्स स्कूल द्वारा रंगीलो सावन आयो रै.(राजस्थानी समुहगान), अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल द्वारा मल्हार जय..(प्राकृतिक दृष्य चित्रण भाव भंगिमाओं द्वारा कथक), कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा जलशक्ति अभियान का संदेश  (संकेतकांे द्वारा लघु नाटिका), डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल द्वारा ऐ वतन तेरी मिट्टी में..(नृत्य नाटिका) एवं जिला कारागार की टीम द्वारा देशभक्ति पूर्ण बैंड वादन किया जायेगा। समारोह में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, आरएसी, पुलिस बैण्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड की टुकडियां शानदार परेड का पर्दर्शन करेंगी।

        स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को  महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने ध्वजारोहण कर  मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में  ने भाग लिया। फुल ड्रेस रिहर्सल में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक अम्ब्रेला पीटी का प्रदर्शन किया तथा रंगारंग देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 

सांस्कृतिक संध्या में सजेंगे देशभक्ति के रंग
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार 14 अगस्त को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम सायं 7 बजे से आरंभ होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.