जूडो प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जूडो स्मारिका विमोचन 15 अगस्त को

( 10332 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 05:08

जूडो प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जूडो स्मारिका विमोचन 15 अगस्त को

बाडमेर |  जूडो प्रतिभा सम्मान समारोह और जूडो प्रतिभा स्मारिका का विमोचन समारोह 15 अगस्त 2019 को आयोजित होगा। जूडो संघ के प्रवक्ता तेजाराम हुडा ने बताया कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय जूडो प्रतिभा सम्मान समारोह सुथारों का तला में आयोजित होगा। इस समारोह में आयकर उपायुक्त उदयपुर भैराराम चैधरी मुख्य अतिथि होंगे और समारोह की अध्यक्षता देवेन्द्र कुमार बेनीवाल डीआरएम मुंबई करेंगे।। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू,  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चैधरी व राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बन्नाराम चैधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगें।  
इस अवसर पर जूडो प्रतिभाओं के परिचय एवं जूडो की जूड़ी गतिविधियों पर आधारित स्मारिका जूडो प्रतिभा स्मारिका का विमोचन किया जायेगा। समारोह में बाडमेर जिले के जूडो के नेशनल अवार्डी, स्टेट स्वर्ण पदक विजेता व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही जूडो प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया जायेगा।।
 

सब जूनियर व कैडेट ओपन जूडो प्रतियोगिता आज

सब जूनियर व कैडेट ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन आज राउमावि सुथारों का तला, गरल में किया जाएगा् ! जूडो कोच खेमाराम चैधरी ने बताया कि राजस्थान जूडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल एवं अचलाराम बेनिवाल के निर्देषानुसार सब जूनियर वर्ग 2005 से 2007 तक की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी भाग ले सकेगें वहीं कैडेट वर्ग में 2002 से 2004 तक की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी भाग ले सकेगे!
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंकतालिका तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो 13 अगस्त तक राउमावि सुथारों का तला में जमा करवाले होगें।! अपने दस्तावेज 13 अगस्त को 10 बजे से षाम 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। 14 अगस्त को सुबह 9 बजे से वेट लिया जाएगा तथा 12 बजे से प्रतियोगिता षुरू होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 25 अगस्त तक श्री गंगानगर में होगी। 

भारवर्ग इस प्रकार रहेगें। - 
सब जूनियर वर्ग 
बालक वर्ग - 40, 45, 50, 55, 60, 66, प्लस 66
बालिका वर्ग - 36, 40, 44, 48, 52, 57 प्लस 57 
कैडट वर्ग 
बालक वर्ग - 50, 55, 60, 66, 73, 81, 90 प्लस 90 
बालिका वर्ग -  44, 48, 52, 57, 63, 70, 78, प्लस 78

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.