चित्तौड़गढ़ में स्वाधीनता दिवस जिलास्तरीय समारोह की भव्य तैयारियाँ

( 14224 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 05:08

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना करेंगे ध्वजारोहण

चित्तौड़गढ़ में स्वाधीनता दिवस जिलास्तरीय समारोह की भव्य तैयारियाँ

चित्तौड़गढ़ / स्वाधीनता दिवस-2019 का जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त, 2019 को इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना मुख्य अतिथि होंगे।

       जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 9.05 बजे इन्दिरा गांधी स्टेडियम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट के कार्यक्रम होंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। तत्पश्चात सामूहिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक प्रदर्शन व सामूहिक नृत्य के कार्यक्रम होंगे। इसके बाद राष्ट्रगान होगा व समारोह का समापन होगा।

      जिंक ग्राउण्ड जिंक नगर में होगा क्रिकेट मैच 

       स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन व पत्रकारों के मध्य जिंक ग्राउण्ड, जिंकनगर चित्तौड़गढ़ में दोपहर 1बजे क्रिकेट मैच होगा। बैडेन पॉवेल पार्क से दोपहर 1 बजे स्काउट गाइड रेली आयोजित होगी ।

      कलेक्ट्रेट परिसर में वॉलीबाल मैच

       इसी दिन जिला प्रशासन व नगर परिषद के मध्य कलेक्ट्रेट परिसर में सायं 4.30 बजे  वॉलीबाल मैच का आयोजन होगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.