१३ अगस्त से १५ सितम्बर तक सिटी पेलेस संग्रहालय में लेगेगी ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी

( 2601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 05:08

१३ अगस्त से १५ सितम्बर तक सिटी पेलेस संग्रहालय में लेगेगी ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी

उदयपुर ।  विश्व फोटोग्राफी दिवस १९ अगस्त २०१९ के उपलक्ष्य में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सिटी पैलेस, उदयपुर में ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शनी दिनांक १३ अगस्त २०१९ से १५ सितम्बर २०१९ तक के लिए प्रदर्शित की गई है। कई विशेष फोटोग्राफ पैनल्स यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए संग्रहालय के प्रमुख ९ स्थानों पर त्रिपोलिया, माणक चौक, तोरण पोल, मोती चौक, सभा शिरोमणि दरीखाना, राज्य आंगन, बाडी महल, मोर चौक, भण्डार चौक, अमर महल आदि स्थलों पर प्रदर्शित रहेंगी।

’विश्व फोटोग्राफी दिवस‘ १९ अगस्त के दिन पर्यटकों को टिकिट के साथ ही फोटोग्राफी संबंधी एक ब्रोशर भी दिया जाएगा, जिसमें फोटोग्राफी पैनल से जुडी समस्त जानकारियां होगी। प्रदर्शित पैनल्स के मार्फत पर्यटक उन ऐतिहासिक पलो को याद कर उस ओर आकर्षित होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.