जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 12140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 04:08

जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इण्टरलॉकिंग दिनांक ०१.०७.१९ से १४.०८.१९ तक
(४५ दिन), नॉन इण्टरलॉकिग दिनांक १५.०८.१९ से २५.०८.१९ तक (११ दिन) एवं पोस्ट नॉन इण्टरलॉकिंग दिनांक २६.०८.१९ से ०३.०९.१९ तक (०९ दिन) किया जायेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परवर्तित रहेगी ः-

गाडी संख्या १२३९५, राजेन्द्रनगर पटना-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक २१.०८.१९ को रद्द रहेगी। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में इसे आंशिक रद्द किया गया था।

गाडी संख्या १२३९६, अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना एक्सप्रेस दिनांक २२.०८.१९ को रद्द रहेगी। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में इसे आंशिक रद्द किया गया था।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं

क्र० सं०

गाडी संख्या

कहॉ से-कहॉ तक

परिवर्तित मार्ग

दिनांक
(प्रारम्भिक स्टेशन से)

फेरे

 

१.

१४३२१

बरेली-भुज

रेवाडी-रींगस-फुलेरा

१६.०८.१९ को

(०१ ट्रिप)

 

२.

१५०१४

काठगोदाम-जैसलमेर

रेवाडी-लोहारू-

रतनगढ-डेगाना

१४.०८.१९ को

(०१ ट्रिप)

 

३.

१९६६५

खजुराहो-उदयपुर

बयाना-कोटा-

चंदेरिया

१५.०८.१९ से १७.०८.१९ तक

(०३ ट्रिप)

 

४.

१९६६६

उदयपुर-खजुराहो

चंदेरिया-कोटा-

बयाना

१५.०८.१९ से १७.०८.१९ तक

(०३ ट्रिप)

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.