जोधपुर रेल मंडल पर एक ही दिन में 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली

( 14177 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 19 04:08

जोधपुर रेल मंडल पर एक ही दिन में 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली

रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर द्धारा लेवल -1 मे संकेत व दुरसंचार विभाग, यांत्रिक/डीजल एवं कैरेज तथा परिचालन विभाग मे नियुक्ति हेतु पैनल पर रखे गये अभ्‍यर्थियो मे से प्रधान कार्यालय, जयपुर द्धारा 232 अभ्‍यर्थियो को नियुक्ति हेतु जोधपुर मंडल आवंटित किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर मंडल पर नियुक्ति हेतु आवंटित सभी विभागो के 232 पैनल अभ्‍यर्थियो की नियुक्ति संबंधि समस्‍त औपचारिकताए पुर्ण करने हेतु रेलवे सामुदायिक भवन मे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

 वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण ने बताया नियुक्ति हेतु वांछित दस्‍तावेजो के सत्‍यापन कार्य तथा नियुक्ति संबंधि समस्‍त औपचारिकताए एक ही दिन मे पूर्ण करने हेतु कार्मिक शाखा के कार्मिको व निरीक्षको की 10 संयुक्‍त टीमे बनाकर अभ्‍यर्थियो की सुविधा के लिए 10 अलग-अलग कांउटर बनाये गये है । रेलवे कॉपरेटिव बैकिंग सोसाईटी, जोधपुर, स्‍टेट बैंक ऑफ इण्‍डीया तथा एचडीएफसी बैक सहित विभिन्‍न बैंको ने भी अभ्‍यर्थियो को बैकिंग संबंधि कार्या की सहायता हेतु अपने-अपने कांउटर बनाये गये है ।

नव नियुक्‍त अभ्‍यर्थी को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाए व कार्यवाही अधिक सुविधाजनक रूप से पूर्ण करने के उदेश्‍य से एक ही दिन मे सभी अभ्‍यर्थियो की नियुक्ति संबंधि समस्‍त औपचारिकताए पुर्ण करने हेतु इस प्रकार का आयोजन जोधपुर मे प्रथम बार किया जा रहा है । यह आयोजन उत्‍तर पश्चिम रेलवे मे भी सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न होने वाला प्रथम भव्‍य आयोजन है, जिसका श्रेय कार्मिक शाखा के उन कर्मचारियो को जाता है, जिन्‍होने अपनी मेहनत व कार्य के प्रति लग्‍न व निष्‍ठा के बल पर इस भव्‍य आयोजन को सफल बनाने का कार्य किया है ।  

मुख्‍य अतिथि श्री गौतम अरोरा, मंडल रेल प्रबंधक ने सभी नवनियुक्‍त अभ्‍यर्थियो को अपने संबोधन मे बधाई देते हुए ईमानदारी व पूर्ण निष्‍ठा के साथ सतर्क रहते हुए रेल कार्य करने हेतु प्रोत्‍साहित किया । इस अवसर पर संबधित शाखाधिकारियो ने भी सभी नवनियुक्‍तो को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्या के बारे अगवत कराया गया ।  

नवनियुक्‍तो को रेलवे की जानकारी, परिचय तथा रेलवे बोर्ड द्धारा जारी नवीनतम नियमो को संकलित करते हुए रेलवे के प्रति कार्मिको के कर्तव्‍यो तथा दायित्‍वो सहित रेल कर्मचारियो को कल्‍याणकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी प्रदान करने हेतु कार्मिक शाखा द्धारा तैयार की गई “मार्गदर्शिका” पुस्‍तक का भी विमोचन किया गया । इस अवसर पर प्रशासन की ओर से प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी को एक किट उपहार स्‍वरूप प्रदान किया गया जिसमे पेन, डायरी सहित जानकारी हेतु मार्गदर्शिका प्रदान की गई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.