15 अगस्त को देश भक्ति से ओतप्रोत उपकत्थक नृत्य का प्रक्षेपण

( 16843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 19 15:08

15 अगस्त को देश भक्ति से ओतप्रोत उपकत्थक नृत्य का प्रक्षेपण

एम  स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट कथक आश्रम उदयपुर व कमल स्टूडियो के सानिध्य में 15 अगस्त को देश भक्ति से ओतप्रोत उपकत्थक नृत्य का प्रक्षेपण किया जाएगा 1 महीने के अथक प्रयास से यह कार्य पूर्ण हुआ है राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई  ओर उन्हे कहा कि देश मे राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक सद्भाव और सहिष्णुता की भावना विकसित करने मे राष्टभक्ति  के गीतों का महत्व सुविदित है | इस दृष्टि से एम् स्क्वेयर का प्रयास सराहनीय है | कथक नृत्य वरूनी गॉड, लविषा साहू, प्रियांशी जोशी, चाहत बापना, परिधि जैन, रुद्रांशी पुजारी छवि चप्पलोंत ने चंद्रकला चौधरी के सानिध्य में नृत्य तैयार किया है वीडियो का फिल्मांकन राकेश सेन कमल स्टूडियो द्वारा किया गया है एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में काफी जगह किसी खूबसूरत है जिन को देखने के लिए बाहर से आए पर्यटको का ताता लगा रहता है इस राष्ट्रभक्ति गाने के माध्यम से पर्यटन  स्थलों को दिखाया गया है इस गाने की संयोजिका कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 5 दिनों तक चली राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इस गाने की लिखित में शुभकामनाएं भेजी गई कथक   आश्रम की चंद्रकला चौधरी द्वारा बताया गया कि गाने का विमोचन 15 अगस्त को अशोका पैलेस में 12:00 बजे किया जाएगा कमल स्टूडियो के राकेश सेन ने बताया गाने की लॉन्चिंग में गेस्ट दीपक रामपाल  जी (वीर चक्र) उपस्थिति रहेंगे |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.