जीता १२ लाख लोगों का विश्वास जीबीएच ने ः डॉ. कीर्ति जैन

( 12371 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 19 12:08

जीता १२ लाख लोगों का विश्वास जीबीएच ने  ः डॉ. कीर्ति जैन

उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कीर्ति जैन ने कहा कि १३ साल में जीबीएच ने करीब १२ लाख लोगों ने इलाज के नाम पर विश्वास किया है। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा के कारण यह आंकडा साल दर साल बढता मिलेगा।

डॉ. जैन मंगलवार को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि १३ साल पहले इस शहर में चिकित्सा के नाम पर सिर्फ सरकारी हॉस्पीटल होता था। निजी क्षेत्र का यह पहला कॉर्पोरेट हॉस्पीटल की स्थापना का उद्देश्य ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया कराकर विश्वासल हासिल करना रहा है। बीते १३ साल में कई हॉस्पीटल और भी इस शहर में आए, लेकिन लोगों के विश्वास का ही नतीजा है कि बीते १३ साल में १२ लाख लोग यहां से इलाज लेकर स्वस्थ हुए है। यह दक्षिणी राजस्थान का पहला और आज भी संभाग का एकमात्र एनएबीएच प्रमाणित हॉस्पीटल है जिसे यहां के डॉक्टर्स, नर्सेज और स्टाफ ने गुणवत्ता पूर्ण इलाज और विश्वास की बदौलत लगातार नवें वर्ष भी कायम रखा है। डॉ. कीर्ति जैन ने सभी को बधाइयां दी। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस दौरान डॉक्टर्स, स्टाफ और नर्सेज ने बढचढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद डॉ. पियूष गर्ग ने गीतार वादन, डॉ. कमलेश भट्ट ने गीत, डॉ. अनुराग जैन ने कविता की प्रस्तुति दी। इसके अलावा वंदना शर्मा, इंद्रा, दीशा सहित १७ कर्मचारियों ने नृत्य, संगीत की प्रस्तुति से देर तक कार्यक्रम का समां बांधा। कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन डॉ. विनय जोशी, सीईओ डॉ. यतिन तलवार मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.