एनकाउंटर से परे एक बड़ी मानवीय कहानी है बाटला हाउस : जॉन अब्राहम

( 3877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 19 11:08

 एनकाउंटर से परे एक बड़ी मानवीय कहानी है बाटला हाउस : जॉन अब्राहम

मुंबई  । अपनी आगामी फिल्म बाटला हाउस की रिलीज को लेकर अति उत्साहित जॉन अब्राहम का कहना है कि फिल्म की कहानी वास्तविक विवादित पुलिस एनकाउंटर की कहानी से परे मानवीय कहानी को दर्शाने वाली है। निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जान डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था।जॉन ने बताया, बाटला हाउस केवल हालिया दौर के सबसे विवादित एनकाउंटर पर बनी फिल्म ही नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी भी है, जिसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए कई मोड़ दिए गए। यह डीसीपी संजीव कुमार यादव की एक मानवीय कहानी है, जो डय़ूटी के दौरान कई सारे व्यक्तिगत उथल-पुथल से भी गुजर रहे थे। अभिनेता ने आगे कहा, आमतौर पर ऐसे मामलों में हम सिर्फ किसी व्यक्ति के पेशेवर पहलू पर ध्यान देते हैं और व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भूल जाते हैं कि वे किस मानसिक दौर से गुजर रहे होंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.