डा.दीपक कुमार श्रीवास्तव को “ ग्लोबल पब्लिक लाईब्रेरी लीडरशिप अवार्ड

( 12384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 19 05:08

डा.दीपक कुमार श्रीवास्तव को “ ग्लोबल पब्लिक लाईब्रेरी लीडरशिप अवार्ड

कोटा   । भारतीय पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान के जनक  पदम श्री डा शियाली रामामृत रंगानाथन जी की 127 वीं जयंती पर गवर्मेंट डीवीजनल पब्लिक लाईब्रेरी कोटा मे एक दिवसीय संभाग स्तरीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

सामारोह मे शहर के संभागीय प्रतिभागीयों एवं वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञानी लाईब्रेरीयंस ने भाग लिया । इस अवसर पर विश्व के वृहत महिला स्वयंसेवक  ओर्गेनाईजेशन इनर व्हील कोटा (नोर्थ) की तरफ से सरकारी , निजि तथा पब्लिक क्षेत्र मे कार्यरत कुल 45 लाईब्रेरीयंस का सम्मान किया  गया ।

 इसमे 36 लाईब्रेरियंस को ग्रंथालयश्री सम्मान, डा.मनीषा मुदगल को इमर्जिंग रिसर्चर अवार्ड – 2019 , विदेशी 03 छात्रो अब्दुल करीम बुहारी , राकिया इशा , फातिमा को आउटस्टेण्डींग एल.आई .एस . इण्टरनेशनल स्टुडेंट ऑफ यीअर अवार्ड , शशि जैन को इनर व्हील बेस्ट लाईब्रेरीयंस अवार्ड , डा. गोपाल विप्र युनिवर्सिटी लाईब्रेरीयन को लाईफटाईम एचिवमेंट अवार्ड , डा ओम प्रकाश भारद्वाज को  स्पेशियल  लाईफटाईम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।  इसी अवसर पर श्रीमति मधु शर्मा लाईब्रेरीयन को  गवर्मेंट डीवीजनल पब्लिक लाईब्रेरी कोटा की तरफ से एम.एम. शर्मा मेमोरियल यंग लाईब्रेरीयन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.