फेकल्टी ऑफ कम्प्युटर एप्लीकेशन में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न

( 7871 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 19 06:08

फेकल्टी ऑफ कम्प्युटर एप्लीकेशन में दो दिवसीय ओरिएंटेशन   कार्यक्रम सम्पन्न

पेसिफिक महाविद्यालय के फेकल्टी ऑफ कम्प्युटर एप्लीकेशन में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारम्भ माँ सरस्वती के दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। नये विद्यार्थियों का मोली, गुड और कुमकुम द्वारा स्वागत किया गया। नये विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिये  महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इंडोर गेंम्स का आयोजन  किया । महाविद्यालय के प्राचार्य  ड दिलेन्द्र हिरन घ्घ् नये विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बारे में बताया एवं छात्रों को भविष्य की उज्जवल सम्भावनाओ  तथा नई तकनिकी आविष्कारों की बारे में बताया। उन्होने विद्यार्थियों को देश एवं परिवार की लिए कुछ करने की प्रेरणा दी। प्रारम्भ २०१९ विद्यार्थियों के लिए  कई तरह की एक्सपर्ट टॉक, प्रेजेंटेशन, इंडस्टरी विजिट, ग्रुप एक्टिविटी, अलुमनी टॉक, स्पोर्ट्स, कल्चरल, डांस आदि कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। द्वितीय दिन विधार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसम विधार्थियों को नान्देश्वरजी ले जाया गया और  विधार्थियो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। वहा पर विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया ।  इस प्रोग्राम का संचालन हिमांशु चपलोत और रामचन्द्र पालीवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज का पूरा स्टाफ उपस्थित  था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.