अजमेर डिस्कॉमःचालू वित्तीय वर्ष में 59602 उपभोक्ताओं तक पहुंचायी रोशनी 

( 3097 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 19 06:08

अजमेर डिस्कॉमःचालू वित्तीय वर्ष में 59602 उपभोक्ताओं तक पहुंचायी रोशनी 

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जून माह तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी के कुल 59 हजार 602 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक घरेलू श्रेणी के 55 हजार 292 एवं अघरेलू श्रेणी के 4 हजार 310 विद्युत कनेक्शन हैं।
घरेलू कनेक्शन -  
प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक कुल 55 हजार 292 घरेलू कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया है। जारी किए गए घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 12191 है जबकि डूंगरपुर में 6627, नागौर में 6141, झंुझुनूं में 5381, सीकर में 4855, प्रतापगढ़ में 4573, भीलवाड़ा में 4074, बांसवाड़ा में 2946, अजमेर शहर में 2439, अजमेर जिला सर्किल में 2318, राजसमंद में 1890 तथा चितौड़गढ़ में 1857घरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।      
अघरेलू कनेक्शन -
चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में कुल 4310 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन सीकर सर्किल में 798 जारी किए गए है जबकि झंुझुनूं में 609, भीलवाड़ा में 559, नागौर में 511, उदयपुर में 446, अजमेर शहर में 320, अजमेर जिला सर्किल में 287, चितौड़गढ़ में 208, राजसमंद में 195, डूंगरपुर में 178, बांसवाड़ा में 137 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 62 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।       


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.