कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा शुरू

( 10826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 19 06:08

कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा शुरू

बाडमेर। परम शक्ति पीठ की ओर से वात्सल्य सेवा केन्द्र, बाडमेर के तत्वावधान में श्री राम कथा का शुभारंभ बाडमेर आगोर के बीदासर-दानजी होदी में साध्वी सत्यसिद्धा के सानिध्य में कलश यात्रा से प्रारंभ हुई। परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा जी की परम शिष्या साध्वी सत्यसिद्धा, साध्वी सत्यागिरी, हरपालसिंह, शंभूसिंह आदि सैकडों महिलाओं के साथ पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो विभिन्न मौहल्लों से होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची।

  कथा के शुभारंभ के मौके पर कथा वाचक साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा कि परमार्थ से बढकर कुछ नहीं है। अपने लिए तो सब करते है, लेकिन दूसरे के कल्याण कर सबको साथ लेकर चलना ही मानव का परम धर्म है। उन्होंने कहा कि वात्सल्य सेवा केन्द्र बाडमेर में शिक्षा से वंचित बेटियों को जोडकर रहने, खाने-पीने, स्कूल भिजवाने आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आह््वान किया कि कथा से जो भी धन राशि एकत्रित होगी वह आश्रम में रह रहे बच्चों पर खर्च की जाएगी। वात्सल्य सेवा केन्द्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया दानजी की होदी में श्री राम कथा १४ अगस्त तक चलेगी। कथा का समय २ से ५ बजे रखा गया है।                

                    


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.