सोना 38000 के पार

( 5142 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 19 11:08

सोना 38000 के पार

दिल्ली सराफा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 550 रपए के उछाल के साथ 38,000 रपए के पार 38,470 रपए प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की ओर झुक रहे हैं। घरेलू आर्थिक चिंताओं के बढ़ने से भी भारतीय निवेशकों का सोने के प्रति आकर्षण बढ़ा हुआ है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी भी 630 रपए के उछाल के साथ 44,000 रपए के ऊपर 44,300 रपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गई।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि छह वर्षो में पहली बार बुधवार को सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1,500 डालर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया। इस मजबूत नियंतण्र रुख का कारण, अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार तनावों की वजह से निवेशकों का सराफा बाजार की ओर झुकना है। इसके अलावा घरेलू आर्थिक मंदी के संबंध में चिंताओं को लेकर भी बहुमूल्य धातुओं की मांग में तेजी आई। वर्ष 2019-20 के अपने द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास अनुमान को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है जबकि जून में यह अनुमान सात प्रतिशत रखा गया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.