जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन आयोजित

( 9805 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 19 08:08

जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन आयोजित

उदयपुर | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी परिसर में एससीईआरटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ;माध्यमिकद्ध भरत जोशी थे जबकि अध्यक्षता रेजीडेंसी प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला त्रिवेदी ने की। 
इस अवसर परं निर्णायकगण बड़गांव प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा आमेटाए धूणीमाता डबोक प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता एवं डाइट व्याख्याता हरिदत्त शर्मा थे। विज्ञान सम्मेलन का विषय श्रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणीरू मानव कल्याण पर प्रभाव रखा गया। सम्मेलन में उदयपुर जिले के 23 विद्यालयों के 31 प्रतिभागियों ने भागश् लिया। प्रतिभागियों ने चार्ट एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से अपना व्याख्यान दिया जिसमें प्रथम स्थान सेंट ऐथोनंी सीण्सैण् स्कूल तितरड़ी के प्रत्यूष दूबे व द्वितीय स्थान नॉबल इन्टरनेशनल स्कूल रानी रोड के मारुफ सूल्तान ने प्राप्त किया। सम्मेलन की संयोजिका श्रीमती योगिता वाधवानी तथा संचालनकत्र्ता श्रीमती डाण् ऋचा जोशी एवं श्रीमती ज्योति आर्य थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.