मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

( 4011 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 19 11:08

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की १५४ वीं बैठक आयोजित की गई। उत्तर पष्चिम रेलवे के वरि. जनसंफ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा की अघ्यक्षता में सम्पन्न बैठक में रेल सेवा को बेहतर बनाने, यात्री सुविधाओं में विस्तार करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

बैठक का संचालन श्री धीरूमल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया। इस बैठक में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण श्री माधो सिंह भंडारी, श्री आषीश षर्मा, श्री एस. के. पुरोहित, श्री नगेन्द्र प्रकाष संचेती, श्री राम प्रकाष जांगिड, श्री गोरधन राईका, श्री जगदीष सिंह लादनू, श्री रूप सिंह राठौड, श्री सांगसिंह भाटी, श्रीमती सरोज प्रजापत, श्री जोधराज सिंह राजपुरोहित, श्री नरेष सुराना, श्री सुभाश गहलोत, श्री अमीचंद, श्री खेमाराम मेघवाल, श्री मोहन सिंह राठौड, श्री धनराज सोलंकी, श्री सही राम विष्नाई, श्री गनपत सालेचा तथा यात्री सुविधा से जुडे मंडल के अन्य रेल अधिकारी मौजूद बैठक में उपस्थित थे।

 

मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा ने जोधपुर मंडल पर यात्री सुविधा हेतु किए गए व वर्तमान में चल रहे कार्यों का विस्तृत ब्योरा दिया जिसमें जोधपुर पर यात्री सुविधा हेतु खुले प्रतीक्षालय व नये प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण इत्यादी कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया व बताया की माननीय सदस्यों से प्राप्त सकारात्मक सुझावों से भविश्य की कार्य नीति बनाने में सहयोग मिलेगा ।

 

बैठक में रेल सेवा में सुधार, यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा नई गाडयों के संचालन एवं स्टेषनों पर ठहराव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने स्टेषनों पर शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने व सफाई व्यवस्था बनाए रखने, नई गाडयां चलाने, नई रेल लाईन बिछााने, बर-बिलाडा रेल मार्ग की वर्तमान स्थिती जानने, रामदेवरा मेंला यात्रियों की सुविधा पर ध्यान देने, पोकरण बाईपास रेल लाईन बिछाने, सानु-हमीरा रेल लाईन का कार्य जल्द पूर्ण कराने, ंप्लेटफार्म पर अतिरिक्त षेल्टर लगाने, मालाणी एक्स्स. को नये कोचो से चलाने, ट्रेन के कोचो पर रैक लिंक के बोर्डो के स्थान पर मात्र गन्तव्य बोर्ड लगाने, जयपुर में चल रहे एनआई कार्य की वजह से रद्व गाडियों को देखते हुए गोटन स्टेषन पर अन्य गाडियों का अस्थाई ठहराव करने, जोधपुर बीकानेर के बीच डेमू चलाने, डेमू रैकों के सीटो का रखरखाव करने, बॉयों टॉयलेट से यात्रियों को हो रही परेषानी इत्यादी मदों पर बैठक में सुझाव प्राप्त हुए व इन मदों पर विस्तृत में चर्चा की गई ।

 

अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा द्वारा संबंधित सुझावों पर सकारात्मक विचार कर उचित कार्यवाही करने का आष्वासन दिया गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.