विधिक जागरूकता के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज

( 13096 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 19 09:08

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया स्कूली प्रतियोगिताओं का अवलोकन

विधिक जागरूकता के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज

प्रतापगढ/    राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण के निर्देशानुसार स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य विधिक सेवाओं एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी व जागरूकता उत्पन्न करने व भविष्य में आदर्श नागरिक बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जगरूकता खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके सफल आयोजन एवं कार्यक्रम के आयोजन का अवलोकन एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ शांतिलाल शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ लक्ष्मीकांत वैष्णव ने आज आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया।

   सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, प्रतापगढ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त खेल कूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु पूर्व म प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रूपरेखा निर्धारण करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रतिभागियों हेतु प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने के लिये सभी ने एक मत होकर आव्हान करने एवं प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष प्रयासों को अंजाम दिया। जिसके फलस्वरूप पूरे जिले में निजी एवं राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ-चढकर हिस्सा लिया जा रहा है।

   अवलोकन के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा खो-खो, कबड्डी, निबंध लेखन, पोस्टर पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में विशेष रूचि दर्शाते हुए तन्मयता से भाग लिया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.