डीपीएस उदयपुर के निषानेबाजों ने षूटिंग में जीते सर्वाधिक स्वर्ण पदक

( 13567 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 19 06:08

डीपीएस उदयपुर के निषानेबाजों ने षूटिंग में जीते सर्वाधिक स्वर्ण पदक

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के निषानेबाजों ने प्रथम मेवाड षूटिंंग चैम्पियनषिप में १०मी. एयर राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता में उत्कृश्ट प्रदर्षन करते हुए सामूहिक व व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में ८ स्वर्ण, ५ रजत व ६ कांस्य पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता महाराणा प्रताप षूटिंग रेंज खेलगांव, उदयपुर में २९ जुलाई से ०२ अगस्त २०१९ तक आयोजित की गई थी, जिसमें देष भर के लगभग ५०० निषानेबाजों ने हिस्सा लिया।

विद्यालय के षूटिंग कोच राजन मलिक ने बताया कि सामूहिक प्रतिस्पर्धा में लिटिल चैम्पस राइफल छात्र-छात्रा वर्ग में अद्वय षर्मा, जयवर्धसिंह, दिव्यजोत सिंह सलुजा, नन्दिनी ठाकुर, मानवी खत्री व जाह्नवी ने स्वर्ण पदक, संयुक्त राइफल स्पर्धा में सुदीक्षा एवं कीर्तिष ने रजत पदक एवं संयुक्त पिस्टल प्रतियोगिता में भावन सिंह एवं रिषित जैन ने कांस्य पदक हासिल किया।

इसी क्रम में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के रूप में लिटिल चैम्पस राइफल छात्र वर्ग में अद्वय षर्मा ने स्वर्ण, जयवर्धन सिंह ने रजत व दिव्यजोत सिंह सलुजा ने कांस्य पदक जीता।

लिटिल राइफल छात्रा वर्ग नन्दिनी ठाकुर ने स्वर्ण, मानवी खत्री ने रजत व जाह्नवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। यूथ एवं जूनियर राइफल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में कीर्तिष सिंह ने १ रजत, १ कांस्य एवं छात्रा वर्ग में सुदीक्षा सिंह ने २ कांस्य पदक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेष धाभाई ने छात्रों के उत्कृश्ट प्रदर्षन पर हार्दिक षुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.