हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

( 5704 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 19 14:08

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत स्माइल फाऊंडेशन के द्वारा मैत्री मन्थन संस्थान के सहयोग से रेफरल मरीजों को परीक्षण और ईलाज के लिए उदयपुर लाया गया । हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से स्माइल फाउण्डेशन के द्वारा जावर माईन्स के २८ गावों में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में गत २० जूलाई को चर्म रोग पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन जावर माता मन्दिर पर किया गया । उक्त कैम्प के दौरान १८ मरीजों को रेफर किया गया था । उन मरीजों एवं कुछ अन्य को अग्रिम परीक्षण एवं उपचार के लिए स्माइल फाउंडेशन और मैत्री मन्थन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बस द्वारा उदयपुर लाया गया । उदयपुर में मैत्री के समन्वयक मिथुन गमेती एवं पूजा पालीवाल द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के समन्वयक बद्री लाल एवं अन्नपूर्णा तथा स्माइल के सामुदायिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र, बद्री लाल मीणा, मुमताज एवं जाहिद अंसारी के संयुक्त सहयोग से समस्त मरीजों की जांच एवं परीक्षण किया गया । १० मरीजों को उपर्युक्त दवा एवं परामर्श के बाद वापस लाया गया । परिक्षणोपरान्त ०८ लोगों को अग्रिम परीक्षण हेतु चिकित्सालय में रखा गया है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.