विधिक जागरूकता के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज ५ व ६ अगस्त से

( 10757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 19 05:08

रूपरेखा निर्धारण हेतु बैठक का हुआ आयोजन

विधिक जागरूकता के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज  ५ व ६ अगस्त से

प्रतापगढ/   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण के निर्देशानुसार स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य विधिक सेवाओं एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी व जागरूकता उत्पन्न भविष्य में आदर्श नागरिक बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जगरूकता खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है जिसके सफल आयोजन व रूपरेखा निर्धारण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ शांतिलाल शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ के साथ जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन नरसिंह घाट पर किया गया।

 

   सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, प्रतापगढ(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित बैठक में यह निर्णण लिया गया कि इंटर स्कूल (ब्लाक स्तरीय) खेलकूद प्रतियोगिताएं पांच व छः अगस्त को सभी ब्लाक में होगी इसमें कक्षा ८ स १२ तक के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा जिसमें सभी विद्यालय राजकीय व निजी विद्यालय की छात्र-छात्राएं और विद्यालयों की टीमों द्वारा भाग लिया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की प्रकि्रया सुबह आठ बजे से प्रारम्भ होगी। प्रतियगिताओं का शुभारंभ सुबह साढे नौ बजे होगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने दी। कुल सत्रह प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कबड्डी, खो-खो, फूटबाल, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, दौड, ऊँची कूद, लंबी कूद सहित चौदह खेल कूद प्रतियोगिताएं होंगी वहीं पोस्टर पेंटिंग, निबंध, व भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इसमें बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, भ्रष्टाचार, श्रमिक अधिकार, नकल विरोधी कानून, नागरिकों के मूल कर्त्तव्य आदि विषय रखे जाएंगे।

 

   सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ लक्ष्मीकांत वैष्णव(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि प्रतियोगिताएं इंटर स्कूल (ब्लाक) ०१ से १५ अगस्त के मध्य, जिला स्तर ०१ से १० सितम्बर के मध्य, संभाग स्तर २२ सितम्बर से ०५ अक्टूबर व राज्य स्तर ०२ नवम्बर से ०४ नवम्बर के मध्य आयोजित की जाएंगी। खेल प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिका वर्ग हेतु सभी स्तर पर पृथक-पृथक आयोजित की जावेगी व वर्गवार क्रमशः तालुका, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी। तालुका स्तर पर प्रथम आने वाली टीम/प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी, इसी प्रकार जिला/संभाग पर प्रथम आने वाली टीम/प्रतिभागी क्रमशः संभाग/राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.