’’सतनाम वाहे गुरू‘‘ का मंचन ४ अगस्त को

( 7187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 19 04:08

’’सतनाम वाहे गुरू‘‘ का मंचन ४ अगस्त को

उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा गुरू नानक देवजी की ५५०वी जन्मशती के अवसर पर रविवार ४ अगस्त को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में नाट्य मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर हरियाणा के हिसार के रंगकर्मियों द्वारा नाटक ’’सतनाम वाहे गुरू‘‘ मंचित किया जायेगा।

केन्द्र के प्रभारी निदेशक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा सिक्खों के आराध्य गुरू नानक देवजी के ५५० वीं जन्मशति को समारोह पूर्वक देश भर में मनाया जा रहा है। बच्चों तथा भावी पीढी को गुरू नानक देवजी के आदर्शों तथा उनके जीवन दर्शन से परिचित करवाने के ध्येय से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ४ अगस्त की शाम ७.०० बजे नाट्य संध्या का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा के हिसार की संस्था अभिनय रंगमंच के कलाकारों द्वारा गुरू नानक देवजी के जीवन तथा उनकी शिक्षाओं पर आधारित व मनीष जोशी द्वारा निर्देशित नाटक ’’सतनाम वाहे गुरू‘‘ का मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नाट्य प्रस्तुति में दर्शकों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.