जिला न्यायालय के वरिष्ठ मुंसरिम का यादगार सेवानिवृत्ति समारोह का हुआ आयोजन

( 21055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 19 04:08

जिला न्यायालय के वरिष्ठ मुंसरिम का यादगार सेवानिवृत्ति समारोह का हुआ आयोजन

न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तने जिला न्यायालय में कार्यरत रहे वरिष्ठ मुंसरिम कृष्णकुमार जाट का ३१ साल के सेवाकाल पूर्ण होने के बाद यादगार सेवानिवृत्ति समारोह जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला कलक्टर-श्यामसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

         जिला न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह अपने आप में कुछ इस तरह से जिला न्यायालय के वरिष्ठ मुंसरिम कृष्णकुमार जाट के जीवन  का अपने  आप में यादगार पल साबित हुआ जिसमें जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सहद्धयता एवं आत्मीयता की अमिट  छाप छोडते हुए अपने वाहन में बिठाकर विदा किया।

         प्रेस संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आज आयोजित समारोह में अपने ३१ साल से अधिक सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ मुंसरिम कृष्णकुमार जाट को जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा ने साफा एवं माल्यार्पण , जिला कलेक्टर-श्यामसिंह राजपुरोहित द्वारा शॉल ओढाकर, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय-श्रीमती आशा शर्मा ने श्रीफल भेंट करते हुए विदाई दी। 

        इस अवसर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश महेन्द्र कुमार जी मेहता, एडीआर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त जी वैष्णव, एसीजेएम प्रतापगढ-विक्रम सांखला, एसीजेएम अरनोद श्रीमती कुमकुम सिंह, एसीजेएम धरियावद-महेन्द्र कुमार सोंलकी सिविल न्यायाधीश-कृष्ण कुमार अहारी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश सुश्री जयश्री मीणा सहित जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष-सीपी सिंह, सचिव-रमेशचन्द्र शर्मा-द्वितीय, कमलसिंह गुर्जर, कमलसिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार तेलकार,तेजपालसिंह, दिग्विजयसिंह, मूरली जाट आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

         इस यादगार समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने विदाई के इस समारोह को यादगार पल बताते हुए वरिष्ठ मुंसरिम कृष्णकुमार जाट को अपनी रूचि के अनुरूप सामाजिक ,देश सेवा का जज्वा रखते हुए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

         इस अवसर पर जिला न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष-विजय खाण्डिया विधि सलाहकार- कार्यकारी एवं निजी सहायक-अल्पेश नागर के नेतृत्व में समस्त न्यायिक कर्मचारीगण ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन-कैलाशचन्द्र शर्मा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.