पद्मश्री स्व. सामर का १०९ वाँ जन्मोत्सव

( 3026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 19 05:07

पद्मश्री स्व. सामर का १०९ वाँ जन्मोत्सव

उदयपुर   कलाओं की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक पद्मश्री स्व. देवीलालजी सामर का १०९ वाँ जन्मोत्सव धूमधाम से ३० जुलाई को मनाया जाएगा ।             

    संस्था के निदेशक, डॉ. लईक हुसैन व मानद सचिव, दौलत सिंह पोरवाल ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक संचालक का जन्म ३० जुलाई १९११ को हुआ था । उनका १०९ वाँ जन्मोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्व. सामर कला प्रेमी व पर्यावरण प्रेमी थे, इसलिए वे उनके जीवनकाल में ही जन्मोत्सव पर संस्था परिवार को लेकर वे वन भ्रमण हेतु प्रतिवर्ष जाया करते थे । उसी परम्परा को निभाते हुए अब भी स्व. सामर के जन्मोत्सव पर ३० जुलाई को वन भ्रमण पर संस्था परिवार को ले जाया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष ३० जुलाई को ’’उबेश्वर महादेव‘‘ पर वन भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है। इस दिन संस्था का संग्रहालय एवं दोपहर, सायंकालीन कार्यक्रम भी बन्द रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.