डीपीएस, उदयपुर में बाल कवि सम्मेलन (वाह-वाह) का आयोजनu

( 12909 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 19 04:07

डीपीएस, उदयपुर में बाल कवि सम्मेलन (वाह-वाह) का आयोजनu

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में सर्व धर्म मैत्री संघ, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, मेवाड एवं राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में राश्ट्रीय एकता को प्रबल बनाने एवं साम्प्रदायिक सद्भावना को बढावा देने के उद्देष्य से अंतर्विद्यालयी बाल कवि सम्मेलन (वाह-वाह) का आयोजन किया गया।

बाल कवि  सम्मेलन  के प्रारंभ में स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवारिया ने स्वागत उद्बोधन प्रकट किए। इस बाल कवि सम्मेलन में उदयपुर षहर के ९ विद्यालयों के ३६ बाल कवियों ने राश्ट्रप्रेम, सर्व धर्म सद्भावना एवं वर्तमान षिक्षा प्रणाली पर आधारित कविताओं की अभिव्यक्ति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह सम्मेलन वरिश्ठ वर्ग एवं कनिश्ठ वर्ग के रूप म दो वर्गोंं में आयोजित किया गया। सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष फादर नॉरबर्ट हर्मन ने परिणाम की घोशणा की। वरिश्ठ वर्ग में प्रथम-प्रियासी (सीडलिंग मोर्डन पब्लिक स्कूल), द्वितीय-गुंजन (विजन एकेडमी) एवं तृतीय-नमिरा     (द यूनिवर्सल स्कूल) ने उपर्युक्त  स्थान प्राप्त किए। कनिश्ठ वर्ग में प्रथम दिवेषा गुप्ता (दिल्ली पब्लिक स्कूल) एवं दीपल भुराट (सेंट मेरिज स्कूल), द्वितीय-सुरप्रिया (सेंट मैथ्यु स्कूल) एवं तृतीय राज सीमर (सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल) ने उपर्युक्त स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य श्री संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेष धाभाई, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाष जैन, रोटरी क्लब के सचिव श्री दिन्मय चौधरी, सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री संदीप सिंघटवाडया ने पुरस्कृत किया। 

प्राचार्य श्री संजय नरवारिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि आज का कार्यक्रम जो कि रोटरी क्लब एवं सर्वधर्म मैत्री संघ द्वार किया जा रहा है, यह केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि एक सुनियोजित कार्यक्रम है जिसमें बच्चों को देषप्रेम, सर्वधर्म समभाव तथा देष की एकता व अखण्डता के लिए प्रेरित करना भी है।निर्णायकगण के रूप में राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. अजात षत्रु, श्री मुस्ताक चंचल, श्री देवांग षर्मा एवं श्री आयुश चौहान थेविद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविन्द अग्रवाल ने इस प्रकार के बाल कवि सम्मेलन की सराहना की एवं पुरस्कृत हुए नन्हें-नन्हें बाल कवियों को षुभकामनाएँ प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.