तीन दिवसीय Induction Programme का आगाज

( 5829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 19 06:07

तीन दिवसीय Induction Programme का आगाज

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पोलिटेक्निक कॉलेज व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट का तीन दिवसीय Induction Programme का आगाज आज दिनांक २५.०७.२०१९ को महाविद्यालय सभागर में किया गया। डॉ. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग मेहता ;प्रिंसिपल पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीसद्ध व डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ;डायरेक्टर पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एण्ड अप्लाइड साइंसद्ध थे। डॉ.  अनुराग मेहता ने पढाई करने की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया। डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने डिप्लोमा व डिग्री के साथ-साथ सर्टीफिकेट कॉर्स की महत्ता को समझाया व तकनीकी क्षेत्र में आगे बढने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। डॉ. मुकेश श्रीमाली ने छात्रों को बेहतर पढाई की भावना को विकसित करने व कॉलेज के पाठ्यक्रम की महत्ता को समझाया। अंत में श्री नीरज श्रीमाली द्वारा वोट ऑफ थेक्स दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता सुश्री रश्मि वाजपेयी द्वारा किया गया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.