डिस्कॉम अधिकारी करेंगे उपभोक्ताओं को दी जा रही विद्युत आपूर्ति का आंकलन

( 13627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 19 04:07

डिस्कॉम अधिकारी करेंगे उपभोक्ताओं को दी जा रही विद्युत आपूर्ति का आंकलन

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने २६ जुलाई शुक्रवार शाम को विद्युत आपूर्ति में सुधार एवं वास्तविक स्थिति के आंकलन हेतु आदेश जारी कर ओएंडएम, सतर्कता व मीटर विग के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता, अधीक्षण अभियंता, मुख्य/अतिरिक्त अभियंता, निदेशक तकनीकी एवं प्रबंध निदेशक स्तर तक के सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर विद्युत आपूर्ति में सुधार एवं वास्तविक स्थिति के आंकलन करने के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया की सभी अधिकारी/अभियंता कम से कम तीन ३३/११ केवी सब-स्टेशनों का दौरा कर उनसे निर्गमित सभी ११ केवी फीडरों की सी.एम.आर.आई./फीडर मोनिटरिंग तंत्र द्वारा विद्युत आपूर्ति की वास्तविक स्थिति का डेटा संग्रहित कर थ्री फेज व सिंगल फेज विद्युत आपूर्ति की सही जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त सब-स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति, शट-डाउन, फॉल्ट ट्रिपिंग इत्यादि सूचनाओं के रख-रखाव की व्यवस्था का निरिक्षण करेंगे तथा साथ ही इन ३३ केवी सब-स्टेशनों से संबंधित गांवों का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं व आम नागरिकों से विद्युत आपूर्ति के बारे में फीडबैक प्राप्त करेंगे।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.