यूथ मूवमेंट के संस्थापक शाश्वत सक्सेना का जन्मदिन शहर के कई इलाकों में बैंड-बाजे के साथ मनाया 

( 13063 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 19 10:07

युवाओं के साथ पौधारोपण किया, गायों को चारा खिलाया,विकलांग स्कूल में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

यूथ मूवमेंट के संस्थापक शाश्वत सक्सेना का जन्मदिन शहर के कई इलाकों में बैंड-बाजे के साथ मनाया 

चित्तौड़गढ़ - सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष का शुक्रवार को युवाआंे ने शहर के कई इलाकों में बैंड-बाजो के साथ धूमधाम से मनाया । 
यूथ मूवमेंट के नगर अध्यक्ष अनिल गाछा ने बताया कि शुक्रवार को युवाओं के आदर्श और चहेते यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले कबीर काॅलोनी और कीरखेड़ा के युवाआंे ने शाश्वत सक्सेना के साथ मिलकर गायों को चारा खिलाया । इसके बाद चन्देरिया में श्री सांवलिया विकलांग बहुउददेशीय विकलांग विधालय में बच्चों के साथ केक काटकर शाश्वत सक्सेना भैया का जन्मदिन मनाया । गांधीनगर , कुम्भानगर, प्रतापनगर के कई स्थानों पर पक्षियों के लिए परिन्डे बांधे और श्री चित्रगुप्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर अच्छी वर्षा की कामना की । सेगवा हाउसिंग बोर्ड में युवाओं के साथ शाश्वत सक्सेना ने पौधारोपण किया । गाछा ने बताया कि शहर के कई इलाकों के युवाओं ने बैड-बाजे के साथ केक काटकर शाश्वत सक्सेना का जन्मदिन मनाया । इधर कायस्थ विकास परिषद के जिला अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव ने शाश्वत सक्सेना को बुके भेंट कर जन्मदिन का बधाई दी । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.